प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर युवा कांग्रेस ने मंगलवार को पकौड़े बेचकर विऱोध जताया। युवा कांग्रेस ने शिमला में रैली निकाली और पकौड़े बेचने के साथ-साथ लोगों के जूते पोलिश कर अपना विरोध जताया।
यही नहीं, युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बेरोजगारों से घोखा करने के आरोप भी लगाए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन रोजगार तो नहीं मिला बल्कि नोटबंदी और जीएसटी से रोजगार जरूर छीन लिया गया। नीरव मोदी के बैंक घोटाले की याद दिलाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के दोस्त देश के पैसा लेकर विदेश भाग रहे हैं और पीएम बेरोजगारों को पकौड़े बेचने की सलाह दे रहे हैं।