हिमाचल में लगातार बढ़े रहे नशे के कारोबार और शिक्षण संस्थानों के आसपास चल रहे अधिकतर ड्रग्स कारोबार के आंकड़ों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिला कर रख दिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नशे के कारोबार को ख़त्म करने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए और कहा कि नशे के ख़िलाफ जहां काउंसलिंग की जरूरत है, वहां आवश्य काउंसलिंग करें। यदि कोई सख़्त कदम भी पुलिस को उठाना पड़े तो वे गुरेज ना करें।
दरअसल, कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने गृह विभाग की बैठक बुलाई, जिस मीटिंग की फीडबैक में सामने आया कि ड्रग्स का अधिकांश कारोबार शिक्षण संस्थानों के नजदीक है। साथ ही पड़ोसी राज्यों से लगती सीमाओं में भी ड्रग्स का कारोबार आसमान छू रहा है। बात साफ है कि शिक्षण संस्थानों के करीब ड्रग्स का कारोबार होने से युवा पीढ़ी इसके जाल में आसानी से फंस रही है। इसके चलते मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख़्त हिदायत दी है।