राजधानी शिमला के पुराने बस स्टैंड से सटे एक ढाबे में बुधवार को अचानक आग लग गई। दोपहर के समय हुए इस अग्निकांड में ढाबा जलकर राख हो गया और इस घटना में ढाबे के एक नौकर सहित दो लोग झुलस गए हैं। झुलसे हुए लोगों को उपचार के लिए नजदीकी रिप्पन अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आगजनी की यह घटना ढाबे में गैस सिलेंडर के रिसाव से भड़की। भीड़भाड़ वाले इस इलाके में अग्निकांड से अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल वाहन आग बुझाने मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक ढाबे में आग विकराल हो चुकी थी और इसके भीतर मौजूद एक नौकर और एक अन्य आग में झुलस गए। आगजनी में झुलसने वालों की पहचान राजेंद्र और गंगा राम के तौर पर हुई है।