सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में BSNL के 14 ने टावरों को मंजूरी दी, जिसके लिए उन्होंने मंत्री का आभार जताया और आगे भी दूरसंचार के क्षेत्र को प्रदेश में बढ़ाने का आग्रह किया।
बीएसएनएल के इन टावरों के लगने से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था और सुदृढ़ होगी और लोगों की नेटवर्क से सम्बंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।भारत सरकार का ये क़दम सराहनीय है। अनुराग ठाकुर ने कहा इंटरनेट कनेक्टिविटी आजकल के दैनिक जीवन की मूलभूत ज़रूरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
इतनी संख्या में बीएसएनएल टॉवर लगने से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर इंटरनेट स्पीड मिल पाएगी जिससे उन्हें ऑनलाइन पेमेंट,आवेदन,नेट बैंकिंग,पढ़ाई,समाचार इत्यादि में काफ़ी सुविधा मिलेगी।