हमीरपुर जिला के चमनेड गांव की विवाहिता ने बुधवार को जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि बीएड में पढ़ रही विवाहित ने जहर अपने ससुराल वालों के प्रताड़ित करने पर खाया है। पिछले कई महीनों से महिला अपने मायके रोड़ी पता में रह रही थीं। मृतिका की मां का आरोप है कि ससुराल वालों से तंग आकर उनकी बेटी ने जान दी है।
वहीं, पंचायत प्रधान ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि महिला को सास और नन्द समेत सभी टॉर्चर करते थे, जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें और ससुराल पक्ष से पूछताछ करें। डीएसपी रेणू ने कहा कि मामला दर्ज हो चुका है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।