Follow Us:

क्या कोरोना से केंद्र ने नहीं लिया सबक? RS बाली बोले- “स्वास्थ्य बजट कम करना देश के लिए अशुभ संकेत”

|

बजट 2023-24 को लेकर कैबिनेट मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) RS बाली ने केंद्र सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि केंद्रीय बजट केंद्र सरकार की एक और जुमलेबाजी के अलावा और कुछ नहीं है. जिस तरह से उन्होंने हिमाचल प्रदेश की उपेक्षा की है, वह उनकी प्राथमिकताओं के बारे में बहुत कुछ बताता है. RS बाली बोले कि बजट समाज के सभी वर्गों के लिए निराशा के अलावा कुछ नहीं है. बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी दर से निपटने के लिए कोई वास्तविक कार्य योजना प्रस्तावित नहीं की गई है.

खास तौर पर RS बाली ने स्वाथ्य बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कुछ समय पहले ही, हमने कोरोना काल के दौरान प्रवासी श्रमिकों के एक बड़े पैमाने पर पलायन को देखा ( यह विभाजन के बाद से दूसरा सबसे बड़ा पलायन था ) हमने सोशल मीडिया पर SOS अपीलों की बाढ़ देखी, हमने बच्चों को अनाथ होते देखा और हमने देखा कि अस्पतालों ने गंभीर रोगियों को भर्ती करने से मना कर दिया क्योंकि उनके पास मरीज़ों को भर्ती करने की जगह नहीं थी. RS बाली ने कहा कि इतना कुछ देखने के बाद भी केंद्र का स्वास्थ्य बजट को संशोधित कर कम करना देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक अशुभ संकेत है.