ऊना के बंगाणा इलाके में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने अवैध करोबार में कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने थानाकंला के पास अवैध जड़ी-बूटी ले जा रहा एक कैंटर कब्जे में लिया है, जिसमें करीब 30 क्विंटल अवैध जड़ी-बूटी ले जाए जा रही थी। पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ये कैंटर चालक ये अवैध जड़ी-बूटी कुल्लू से ला रहा था कि वन विभाग ने नाकाबंदी के दौरान इसे कब्जे में ले लिया। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी कुल्लू और जगतराम निवासी मंडी के रूप में हुई है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस जड़ी-बूटी सहित कैंटर को कब्जे में ले लिया। अवैध रूप से ले जाई जा रही जड़ी-बूटी की सप्लाई कहां होनी थी, इसको लेकर जांच की जा रही है।