सदन में बजट भाषण में इंदौर से बीजेपी विधायक रीता धीमान ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाए और पुरानी बात याद दिलाई। विधायक ने कहा सड़कों के हालातों को देखते हुए पिछली वीरभद्र सरकार ने कहा था कि 5 सालों में यहां हेमामालिनी के गालों की तरह सड़क बना देंगे। लेकिन, पिछली सरकार में पांच किलोमीटर सड़क भी पक्की नहीं हो पाई।
सरकार से मांग करते हुए रीता धीमान ने कहा कि इंदौर काफी पिछड़ा क्षेत्र है और ये बिल्कुल पंजाब से सटा है। यहां नशे का खूब बोलबाला है, जिसके चलते सरकार कुछ कड़े कदम उठाए। साथ ही रीता ने बरसातों में होने वाले नुक्सान से निज़ात दिलाने की भी सरकार से गुहार लगाई। रीता ने कहा कि बरसातों में छोंक खड्ड में बाढ़ आती है जिससे किनारे पर बसने वाले कई लोगों को नुकसान होता है, इसलिए सरकार यहां तटीकरण करे।