बिलासपुर के बामटा के पास सुबह-सवेरे एक स्कूली बस और निजी बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 छात्रों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के चलते छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह एक निजी शिक्षण संस्थान की बस नंबर प्रशिक्षु छात्रों को चांदपुर की ओर जा रही थी कि अचानक दूसरी ओर निजी बस से टकरा गई। निजी बस बरठीं से बिलासपुर की ओर आ रही थी। हालांकि, इस हादसे में कोई ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन बस के शीशे टूट गए हैं। वहीं, पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है।