जंगलों को आग से बचाने के लिए जयराम सरकार नई योजना के तहत काम करने वाली है। सदन में वन मंत्री ने कहा कि जंगलों में सबसे ज्यादा आग चीड़ की पत्तियों से लगती है, लेकिन अब इन चीड़ पत्तियों को मनरेगा के तहत इक्टठा करेगी और इसे सीमेंट उद्योग को दिया जाएगा। विभाग ने इसके लिए विस्तृत योजना भी तैयार कर ली है जिससे सरकार को कोई नुक्सान नहीं होगा।
वन मंत्री ने ये खुलासा कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के सवालों के जवाब देते हुए किया। मंत्री ने कहा कि सीमेंट उद्योगों से सीएसआर के तहत ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी लिया जाएगा। इसके अलावा जंगलों में आग लगने पर 2 सप्ताह जागरूक अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा जंगलों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार ने फायर फाइटनिंग फोर्स का गठन किया है और आग लगने की सूचना देने का टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है। 18001808097
इस पर कांग्रेस के जगत सिंह नेगी ने कहा कि जंगलों में लगने वाली आग हाइट से लगती है। वहां तक पहुंचने के लिए विभाग के पास उपकरण नहीं है। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि विदेशों की तर्ज पर हेलीकॉप्टर से आग बुझाने की व्यवस्था की जाए।