Follow Us:

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, एक्टिव हो फील्ड स्टाफ

|

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मानसून से हो रहे नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड स्टाफ को एक्टिव किया जाए और हर जगह यातायात को बहाल किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार के खतरे की चेतावनी तत्काल दी जानी चाहिए और वैकल्पिक मार्गों को क्रियाशील करने की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को पाइप लाइनों की तुरंत मरम्मत सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तुरन्त तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री ने आपातकाल में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बचाव उपकरण व प्रशिक्षित श्रमशक्ति तैयार रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों में त्वरित कार्रवाई दलों को क्रियाशील करने के भी निर्देश दिए।