घुमारवी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में सफलता हासिल करते हुए गत रात नाके के दौरान 5 किलो तीस ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने नाके के दौरान घुमारवी की तरफ से सरकाघाट को जा रही सैट्रो कार को मसौर मोड़ पर रोक कर जब तलाशी ली तो बैग मे रखी चरस को बरामद किया गया।
ये चरस सुबह 3:45 मिनट पर कार से पकड़ी गई हैं। यह चरस सगे जीजा-साला से बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों युवक मंडी के बल्द्धाड़ा की पंचायत नरोला के गांव नरोला का मनोहर लाल (37) और साला कुल्लु के बजौरा का बबलू (25) है।
वहीं, डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्यवाही की जा रही हैं। पकड़े गए युवकों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।