विपक्ष के वॉकआउट की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़े शब्दों में निंदा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष सुर्खियों में बने रहने के लिए बेवजह गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा है। उनके पास आज बोलने के कुछ नहीं बचा, इसलिए वे अपने विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं।
विपक्ष के फिज़ूलखर्ची आरोपों को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर में चुनावों से ठीक पहले राहुल गांधी की रैली सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ। लोगों को रैली में पहुंचाने के लिए सरकारी बसें चलाई गई और बाद में इस रैली को सरकारी घोषित कर दिया गया। इन बसों का किराया 75 लाख रुपये बना था, जो कि कांग्रेस ने अभी तक नहीं दिया।