हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से विधायक व कैबिनेट मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) RS बाली ने कहा कि मैं सभी हिमाचलवासियों को और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस बेहतरीन बजट के लिए बधाई देता हूं. यह एक ऐतिहासिक बजट है. जोकि एक हरित राज्य की परिकल्पना को साकार करता है.
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने जो घोषणाए की हैं उनके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.
प्रदेश पर्यटन से सम्बंधित घोषणाएं:
1. कांगड़ा को हिमाचल प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जायेगा.
2. सभी 12 जिलों को 30 करोड़ रुपये की लागत से “हेलीकॉप्टर सुविधा” से जोड़ा जायेगा.
3. मंडी हवाई अड्डे के लिए 1,000 करोड़ रुपये, कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए 400 करोड़ रुपये
4. शिमला के निकट जटिया देवी में 1,373 करोड़ रुपये की नई टाउनशिप परियोजना स्थापित की जाएगी.
5. हमीरपुर में बस अड्डा बनेगा, जिस पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे