Follow Us:

“2025 में राष्ट्रीय स्वयं संघ की स्थापना के सौ साल होने जा रहे है पूरे”

पी. चंद |

2025 में राष्ट्रीय स्वयं संघ की स्थापना के सौ साल पूरे होने जा रहे हैं. शताब्दी वर्ष में संघ का लक्ष्य देश के एक लाख गांव तक पहुंचना हैं. पानीपत में संघ के सम्मेलन में इसको लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है.
यह बात शिमला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संचालक वीर सिंह रांगड़ा ने कही. वीर सिंह रांगडा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में मानवता की सेवा के लिए काम किया है. देश में आज संघ की शाखाएं 68 हजार से ज्यादा हो गई है.
इस बार 20 हजार से ज्यादा लोग संघ से जुड़ने जा रहें है. संघ के 1300 शताब्दी विस्तारक देश भर में लोगों के बीच में जायेंगे. संघ लगातार देश में सामाजिक समरसता के लिए काम कर रहा है.