ऊना के हरोली के तहत अमराली में एक कार अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हुआ है। मृतक की पहचान संजीव कुमार (34) निवासी किशनपुरा, जालंधर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक संजीव कुमार अपने साथी राम बहादुर के साथ कार में सवार होकर टाहलीवाल से दुलैहड़ की ओर जा रहा था। अमराली पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खंबे से टकरा गई। हादसे में संजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक राम बहादुर जख्मी हो गया।
घायल का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी हरोली सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।