Follow Us:

सभी विधायकों को मिलेंगे सैमसंग नोट-8 स्मार्टफोन

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश के सभी विधायकों को स्मार्ट फोन मिलेंगे। विधानसभा के ई-विधान विंग द्वारा सभी चुने हुए सदस्यों को सेमसंग नोट-8 स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। जिस पर सदस्यों को विधानसभा को लेकर पूरी जानकारी मिलेगी। ई-विधान विंग विधायकों को इसको लेकर प्रशिक्षण भी देगा।

विधान सभा सचिवालय में शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा ने विधानभा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा डॉ. राजीव बिन्दल को उनके कक्ष में लैपटॉप, प्रिंटर और सैमसंग नोट-8 स्मार्ट फोन भेंट किया।

इसके अलावा लैपटॉप या फिर एक स्मार्ट फोन तेहरवीं विधान सभा के लिए निर्वाचित सभी सदस्यों को जिसमें मंत्री परिषद के माननीय सदस्य भी शामिल हैं, को उनके कार्यालय प्रयोग के लिए ई-विधान विंग हिमाचल प्रदेश विधान सभा द्वारा मुहैया करवाई जायेंगी।

विधान सभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने निदेशक सूचना प्रोद्यौगिकी हिमाचल प्रदेश विधान सभा धर्मेश शर्मा को सभी माननीय सदस्यों को सैमसंग नोट-8 स्मार्ट फोन या लैपटॉप देने से पहले उचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये हैं