नाहन के कालाअंब के मोगीनंद में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रवासी युवक मोगीनंद में एक कारखाने में काम करता था। रात को उत्तर प्रदेश निवासी युवक ने कमरे में फंदा लगा लिया।
पुलिस को अभी तक युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार आशीष पाल (24) निवासी चंदुपुरा जिला बरेली, उत्तर प्रदेश पिछले कुछ अरसे से मोगीनंद में रह रहा था। वह ठेकेदार के माध्यम से इलाके के विभिन्न कारखानों में कार्य करता था।
बीती रात को वह कारखाने से कार्य करने के बाद वापस अपने कमरे में लौटा। सुबह ड्यूटी पूरी करने के बाद जब आशीष पाल का दोस्त वापस कमरे पहुंचा तो कई आवाजें लगाने के बाद भी किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी तरह से कमरे दरवाजा खोला गया। कमरे के भीतर युवक को पंखे की कुंडी में झूलता देखा गया। डीएसपी बबीता राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।