दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के महाधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कगा कि प्रधानमंत्री देश में नफरत की राजनीति करते हैं, जबकि कांग्रेस प्रेम की भावना से आगे बढ़ती है। युवाओं के तवज्जों देना सही बात है, लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि वरिष्ठों को भूल जाएं। उनके मार्गदर्शन के बिना युवाओं को नहीं जोड़ा जा सकता और उनका मार्ग दर्शन किया जा सकता।
राहुल ने कहा कि राहुल ने कहा ये महाधिवेशन भविष्य में बदलाव की बात करता है., लेकिन हमारी परंपरा रही है कि बदलाव किया जाता है किंतु बीते समय को भूला नहीं जाता। युवाओं की बात है और यदि युवा कांग्रेस को आगे ले जायेंगे तो जो हमारे अनुभवी नेता है, उनके बिना हमारी कांग्रेस पार्टी आगे नहीं जा सकती।
They (BJP) uses anger we use love but one thing that I want to say is that this country belongs to everyone & whatever Congress will do will be for the benefit for all: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) March 17, 2018
राहुल की खास बातें…
- युवा मोदी जी की तरफ देखते हैं तो रास्ता नहीं मिलता, हम उन्हें दिखाते हैं
- आज देश थका हुआ है और रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहा है
- देश हर जाति, हर धर्म और हर व्यक्ति का है
- हाथ का निशान ही देश को जोड़ने का काम कर सकता है
- हाथ के निशान की शक्ति कार्यकर्ताओं के अंदर है