देश में तानाशाही का माहौल है। सदन में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. यह आरोप युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया है. लोकतंत्र विरोधी कदम के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में आवाज उठा रही है.
युवा कांग्रेस लोकतंत्र की आवाज को बुलंद करने के लिए जवाब दो मोदी जी अभियान की शुरुआत कर रही है. यह बात शिमला में युवा कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदर राणा ने कही. इस दौरान युवा कांग्रेस ने पोस्टकार्ड अभियान का पोस्टर भी लॉन्च किया.
चंदर राणा ने कहा कि देश में तानाशाह सरकार का शासन चल रहा है. सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों का बोलने का अधिकार छीना जा रहा है. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना इसका उदाहरण है.
लोकतंत्र की आवाज को दबाने के विरोध में युवा कांग्रेस “जवाब दो मोदी जी” पोस्ट कार्ड अभियान शुरू कर दिया है. इसके माध्यम से पीएम मोदी से पूछा जायेगा की अडानी ने बीजेपी को कितना फंड दिया.
प्रधानमंत्री के साथ विदेश दौरों के दौरान कितने ठेके दिलाए. यह अभियान प्रदेश के जिला मुख्यालय व हर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के द्वारा चलाया जाएगा. यह कार्ड जनता से भरवाया जायेगा ओर मोदी जी के दिल्ली के एड्रेस पर भेजा जाएगा.