Follow Us:

बिलासपुर: नलवाड़ी मेले के शुभारंभ में नहीं पहुंचे जयराम के मंत्री, लोग मायूस

सुनील |

बिलासपुर से शनिवार से राज्य स्तरीय नलवाड़ी के शुरुआत हुई, लेकिन मेले का शुभारंभ करने जयराम सरकार में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह से नहीं पहुंचे। हालांकि, उनके न आने पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने मेले का शुभारंभ कर दिया, लेकिन मंत्री के न पहुंचने से मेले की परंपरा को ठेस पहुंची।

वहीं, लोगों के चेहरे भी मायूस रहे और उन्होंने कहा कि आज दिन तक ऐसा कभी नहीं हुआ और इससे मेले की परंपरा को भारी ठेस पहुंची है। डीसी बिलासपुर ने कहा कि कुछ कारणों के चलते मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर नहीं पहुंच पाए, जिसके जानकारी उन्होंने दे दी थी। ग़ौरतलब है कि हिमाचल में नलवाड़ी मेले को पूरे परंपरागत तरीके से मनाया जाता है औऱ यहां कुछ भी उपर-नीचे होना लोगों को आहत करता है।

मेले में मिल्ट्री की तैनाती

इस बार हो रहे मेले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस ही नहीं इस बार पहली बार यहां मिल्ट्री फोर्स की तैनाती की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां कभी पहले मिल्ट्री की सुरक्षा नहीं लगाई गई। याद रहे कि बिलासपुर का नलवाड़ी मेला प्रदेश में मशहूर है। इस मेले को बड़े धूम-धाम और रसमों-रिवाज़ से मनाया जाता है।