मंडी ज़िले की बल्ह घाटी के मुख्यालय नेरचौक स्थित गणपति ज्वेलर्स दुकान से लाखों का सोना चुरा फरार हुए कारीगर को पुलिस धर दबोचने में कामयाब हुई है। जानकारी के अनुसार नेरचौक शहर में गणपति ज्वेलर्स की दुकान से वहां पर कार्यरत एक कारीगर सोना लेकर भाग गया था। जिसकी शिकायत दुकान मालिक विशाल सेखड़ी द्वारा बल्ह पुलिस थाना में लिखवाई गई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि वह नेरचौक बाजार में गणपति ज्वेलर्स के नाम से दुकान करता है, जहां उसके पास एक कारीगर आरूफ मणि काम करता था। जोकि 150 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना चुरा कर वहां से रफू चक्कर हो गया है। थाना में शिकायत दर्ज होते ही एसपी मंडी अमित यादव ने आईओ हरीश की अध्यक्षता में 3 सदस्य टीम बनाई, जिन्होंने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए यूपी व दिल्ली में दबिश दी।
दिल्ली में छुपे बैठे कारीगर आरूफ मणि कहीं दूसरे स्थान के लिए फरार होने की जुगाड़ में था कि इतने में पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस उसे बल्ह थाना ले आई तथा चोरी किया हुआ सोना गणपति ज्वेलर्स के मालिक को सौंप दिया गया।