Follow Us:

हिमाचल में बिगड़ा मौसम, 18 से 21 अप्रैल तक बारिश-आंधी-ओलावृष्टि की संभावना

|

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़ बिगड़ गया है। हिमाचल में अगले तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश ओलावृष्टि व आंधी चलने का होने का अनुमान है. इस दौरान कई स्थानों पर अलर्ट भी जारी किया गया है। हिमाचल में 22 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जबकि अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश, आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 21 अप्रैल तक कई इलाकों में भारी बारिश ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन अगले 24 घंटे के दौरान ऑरेंज अलर्ट के चलते भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश जोगिंदर नगर में रिकॉर्ड की गई है जबकि लाहौल स्पीति और कुल्लू सहित ऊपरी पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर जारी है।

ताजा मौसम के बदलाव से तापमान में तीन से 4 डिग्री तक कमी दर्ज की गई है। परिणाम स्वरूप प्रदेश के उपरी इलाकों में ठंड का एहसास हो रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी-फरवरी में माह में रहे सूखे को मार्च व अप्रैल की बारिश ने पुरा कर दिया है।