कांग्रेस की प्रतिष्ठा का सवाल बने अहमद पटेल मंगलवार 8 अगस्त को राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं। अहमद पटेल को 44 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी जीत हासिल की है। बीजेपी के इन दोनों नेताओं को 46-46 वोट मिले। अमित शाह पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगे। जबकि अहमद पटेल 5वीं बार राज्यसभा में जाएंगे।
क्रास वोटिंग को लेकर मचा बवाल
इससे पहले पार्टी के दो विधायकों द्वारा की गई क्रास वोटिंग को लेकर सात घंटे तक गांधीनगर से नई दिल्ली तक चले हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने रात साढ़े 11 बजे दोनों विधायकों के वोट रद्द कर वोटों की गिनती शुरू करने का आदेश दिया था।
इसके बावजूद भाजपा ने गिनती शुरू करने में अड़ंगा लगा दिया था और रात 1:30 बजे के बाद वोटो की गिनती शुरू हो सकी और करीब 2 बजे नतीजा आया। चुनाव आयोग के फैसले से कांग्रेस ने काउंटिंग पूर्व ही लड़ाई जीत ली। पार्टी को जीत के आंकड़े 43.5 से कहीं ज्यादा वोट मिले। वहीं, बीजेपी चुनाव आयोग के फैसले से आहत है।