Follow Us:

“जिला परिषद की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर होगी कार्यवाही”

पी. चंद |

जिला परिषद की बैठक आज शिमला के बचत भवन में हुई. बैठक में जिला के दूरदराज क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को लेकर परिषद सदस्यों ने सवाल उठाएं. वहीं सेब सीजन के लिए सरकार द्वारा घोषित 24 किलो की पैकिंग को सही ढंग से लागू करने के साथ सड़को की हालत ठीक करने की मांग की है.

इसके अलावा हाल ही में हो रही ओलावृष्टि से फलों को हुए नुकसान को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठाए गए और जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी नाराजगी जताते हुए प्रदेश सरकार से इन अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की.

ज़िला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी ने आज परिषद की बैठक में अनुपस्थित रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लेकर नाराजगी जाहिर की और प्रदेश सरकार से इन पर कार्यवाही करने की मांग की.

चंद्रप्रभा नेगी ने बताया कि जिला परिषद की बैठक 3 महीने में एक बार होती है. जहां सदस्य जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं और यह समस्याएं विभिन्न विभागों तक पहुंचाते हैं जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहना जरूरी है.