केलांग: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन आपदा न्यूनीकरण को लेकर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के आयोजन की तैयारियों पर केलांग से भी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त लाहौल स्पीति एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राहुल कुमार ने की | केलांग से इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, एनडीआरएफ और आईटीबीपी व सीमा सड़क सगठन के भी अधिकारी मौजूद रहे|
केंद्र से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंसलटेंट रिटायर्ड मेजर जनरल सुधीर बैहल ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को एक दिवसीय आपदा न्यूनीकरण को लेकर मौक ड्रिल टेबल टॉप को ले कर वर्चुअल माध्यम से मॉक ड्रिल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल के सभी जिलों में 6 जून को टेबल टॉप व 8 जून को मॉक ड्रिल का अभ्यास करवाया जाएगा | उन्होंने 5 जून तक सभी जिला उपायुक्तों को मॉक ड्रिल के अभ्यास से जुड़ी सभी तैयारियों को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए |
इस बैठक में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पारूल कटियार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोशनलाल, उपनिदेशक पशुपालन डॉ अमिताभ ठाकुर , उप निदेशक उद्यान रोशन आनंद पुलिस उप अधीक्षक मनीष चौधरी,जिला पंचायत अधिकारी संजय कुमार खंड विकास अधिकारी बबनेश चड्डा, अनिल कुमार इंस्पेक्टर एनडीआरएफ, जिला कृषि अधिकारी गगनदीप सहित अग्निशमन केंद्र प्रभारी भी मौजूद रहे|