भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने शिमला में धरना प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली व उपायुक्त कार्यालय के बाहर सांसद बृजभूषण का पुतला जलाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ी पिछले 40 दिनों से सड़क पर है. कुश्ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के कई मामले दर्ज है.
लेकिन सरकार उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. बृजभूषण को गिरफ्तार करने के बजाय खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस पर क्यों चुप है? युवा कांग्रेस उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है. अगर उन पर कार्यवाही नहीं होती है तो युवा कांग्रेस दिल्ली के अंदर बड़ा आंदोलन करेगी.