बिपरजॉय तूफान के गुजरात पहुंचने पर इसका असर हिमाचल में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार की शाम तूफान के गुजरात पहुंचने की संभावना है. जिसके चलते 18 और 19 जून को हिमाचल में भी सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि इसको लेकर कोई अलर्ट नहीं है. लेकिन सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.
वहीं हिमाचल में प्री मॉनसून की दस्तक से पिछले 24 घंटों में लगभग पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जिला मंडी के कुठाला में 25mm दर्ज की गई.
अगले 5 दिनों के लिए प्रदेश के निचले और समतल इलाकों में बारिश, अधड़ और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश का असर पूरे प्रदेश भर में देखने को मिला है .
15 से 20 जून तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश रहने की संभावना है. वही मॉनसून के प्रदेश में आने में अभी कुछ वक्त बाकी है. 24 और 25 जून के आसपास मॉनसून के हिमाचल में पहुंचने की संभावना हैं.