मंडी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेरी मंच पर योगाभ्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि योग आज के समय की जरूरत है। हमें खुशी है कि बड़ी संख्या में लोग अब स्वस्थ रहने के लिए योगा करने लगे हैं और कई देशों ने प्रधानमंत्री जी के प्रस्ताव के बाद योग को स्वीकृति देकर अब मान लिया है कि हमारी प्राचीन पद्धति निरोग रहने के लिए कितनी आवश्यक है।
आज के इस आयोजन के लिए आयुष विभाग और जिला प्रशासन को मैं बधाई देना चाहता हूं कि लोगों को जागरूक कर बहुत संख्या में योग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, उप महापौर नगर निगम मंडी विरेंद्र भट्ट, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर सहित आयुष विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।