Follow Us:

ढाबे में काम करते मिला छोटी उम्र का बालक, संयुक्त टीम ने किया रेसक्यू

|

मंडी: बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को संयुक्त समिति ने मंडी जिले के गुटकर से एक ढावे से एक कम आयु के बालक को काम करते हुए पाया और उसे वहां से रेसक्यू करके बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करके दस्तावेज पूरे होने तक खुला आश्रय गृह मंडी में रखा गया।

जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित बाल श्रम उन्मूलन अभियान जो 1 जून से 30 जून तक चलाया जा रहा है। इसके तहत गठित संयुक्त समिति बाल श्रम से जुड़े मामलों का निरीक्षण व पाए जाने पर रेसक्यू कर रही है। बुधवार को जिले के नेरचौक, डडौर, गुटकर व उसके आसपास के क्षेत्रों में जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी द्वारा यह अभियान चलाया गया।

इस संयुक्त आपरेशन में जिला बाल संरक्षण इकाई से विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी रमा कुमारी, काउंसलर हर्ष लता, बाल कल्याण समिति सदस्य पंकज चंदेल व अंशुल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण से सतीश कुमार, श्रम निरीक्षक रविकांत, चाइल्ड लाइन से सुषमा व पुष्पेंद्र, बल्ह रत्ती थाना पुलिस की ओर से कमल किशोर व गागल पुलिस चौकी से नरेंद्र कुमार व वीरेंद्र शामिल रहे। इस रेसक्यू आपरेशन में एक कम आयु के बच्चे को गुटकर के एक ढावे से रेसक्यू किया गया तथा इसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से इसे दस्तावेज पूरे होने तक मंडी के खुला आश्रय गृह में रखने के आदेश दिए गए।