Follow Us:

नूरपुरी आम की उत्तर भारत में अपनी एक अलग पहचान

|

नूरपुर की जसूर सब्जी मंडी में इस मर्तबा आम की फसल बेशक कम हुए है लेकिन इसका सीधा सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिल रहा है आम की फसल इस बार कम जरूर हुई है लेकिन किसानों का इसका अच्छा दाम मिल रहा है नूरपूर विधानसभा की कस्बा जसूर सब्जी मंडी में नूरपूर विधानसभा के बागवान आम बेचने इन दिनों आए हुए है अभी कच्चा आम ही सब्जी मंडी में चल रहा है वही नूरपुरी आम की उत्तर भारत में अपनी एक अलग ही पहचान है इसलिए इसकी खरीदारी करने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर के व्यापारी भी पहुंच रहे हैं।

सब्जी मंडी जसूर के आढ़ती ने कहा कि नूरपुर में आजकल आम का सीजन चला हुआ है हमारे जो लोकल किसान बागवान है वह आम लेकर मंडी आ रहे हैं और यहां बाहरी राज्यों के व्यापारी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर के व्यापारी पहुंच रहे हैं आम का रेट पिछले सीजन के हिसाब से इस बार अच्छा मिल रहा है किसानों बागवानों को लोकल मंडी होने के चलते अच्छी सुविधा दी जा रही है उन्होंने कहा कि जसूर सब्जी मंडी में पार्किंग की समस्या जरुर है जिसकी वजह से जो किसान यहां कम आते हैं क्योंकि उन्हें यहां गाडियां खड़ी करने में दिक्कत आती है उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हर कहा कि इस समस्या का हल किया जाए इस बार आम की फसल कम है फिर भी भाव ठीक है।

वही जसूर सब्जी मंडी में अपने आम की फसल को बेचने के लिए पहुंचे किसानों का कहना था कि इस सीजन में आम इस की फसल तो कम है पर अभी भाव आम के हिसाब से ठीक मिल रहा है किसानों ने कहा कि जसूर सब्जी मंडी में दूसरे राज्यों से व्यापारी आम की खरीदारी करने आए हुए हैं जिससे उन्हें आम के अच्छे खासे दाम मिल रहे है किसानों ने का की इस मर्तबा आम के हिसाब से 18 रुपए से लेकर 28 रुपये तक आम बिक रहा है आम की फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर साफ देखने को मिल रही है।