शिमला को कोटखाई में हुए गुड़िया प्रकरण की गुत्थी सुलझने के नाम नहीं ले रही। 9 महीने का वक़्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक सीबीआई गुड़िया मामले में किसी भी तरह का कोई ठोस सुराग़ नहीं ढूंढ पाई है। इसी कड़ी में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई जहां कोर्ट ने साफ किया की सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है और वे 18 अप्रैल को फाइनल रिपोर्ट सौंपे।
वहीं, अब सीबीआई के वकील अंशुल बंसल का कहना है कि सुनवाई के बाद सीबीआई के पास एक जरूरी रिपोर्ट पहुंची है, जिसे कोर्ट में पेश करने की बात की गई। कोर्ट ने ये रिपोर्ट कल यानी 29 मार्च को सौंपने के लिए कहा है जिसमें उम्मीद की जा रही है कि सीबीआई कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।
इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई के डॉयरेक्टर को भी तलब किया था और बंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट में कोई सबूत न होने की बात कही थी। अब देखना ये होगा कि सुनवाई के बाद सीबीआई के पास जो रिपोर्ट पहुंची वे कोर्ट में क्या साबित कर पाती है।