Follow Us:

मंडी के पास नौ मील में भारी वाहन पर गिरी भारी चट्टानें, सुरक्षित निकाला चालक

desks |

कीरतपुर मनाली मार्ग मंडी पंडोह के बीच खतरनाक बना हुआ है। कभी भी कुछ हादसा हो सकता है। यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। सोमवार शाम लगभग 6 बजे मंडी से पंडोह के बीच नौ मील के पास जब माल से लदी यूटिलिटी कुल्लू से मंडी की ओर आ रही थी तो अचानक बड़ी बड़ी चट्टानें उस पर आ गिरी।

 

यूटिलिटी एक तरह से चकनाचूर हो गई मगर चालक अपने केबिन में किसी तरह से सुरक्षित रहा और आगे पीछे चल रहे वाहनों से निकले लोगों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया। इस कारण से कुछ घंटे तक यह मार्ग भी बंद रहा। दो दिन से कम बारिश होने के चलते यह मार्ग जैसे तैसे चल रहा था मगर सोमवार को फिर से कुछ घंटे के लिए यह बंद रहा ।

 

इस कारण से फिर इस पर मीलों तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। मार्ग के खतरनाक होने के कारण रात के समय यहां से वाहन गुजारना बेहद जोखिम भरा है। जिला पुलिस ने भी इस मार्ग पर रात के समय सफर करने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रखी है।