गुड़िया मामले पर बीजेपी नेता और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री का सारा परिवार और सरकार गुड़िया को न्याय नहीं बल्कि सबूत मिटाकर अमीर लोगों को बचाने में लगे हैं। लेकिन सीबीआई ने आईजी समेत पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर यह साबित कर दिया है कि इसमें बड़े लोगों का हाथ है जिन्हें सरकार बचा रही है। सांसद ने कहा कि गुड़िया को न्याय दिलाने के बजाय मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठकर दोबार सीएम बनने की राह ताक रहे हैं जो कि प्रदेश की जनता के हित में नहीं है।
अनुराग ने कहा कि गुड़िया मामले जैसी घटना हिमाचल के लिए शर्मनाक है और सरकार प्रशासन की सहायता से सबूत मिटाने में लगी है। यही नहीं, मुख्यमंत्री की पत्नी पीड़ित परिवार के घर जाती हैं और उन्हे पैसे से तोलकर जांच सीबीआई को ना सौंपने की बात कहती है जो कि प्रदेश सरकार और सीएम की पोल खोलता है।