हिमाचल के ग्रामीण इलाकों को बस सुविधाओं से लेस करने के लिए परिवहन जीएस बाली ने 575 नए रूटों पर बसें चलाने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। नई बसें निगम के पास आ रही हैं और उन्हें इन रूटों पर चलाया जाएगा। यह जानकारी जीएस बाली ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
जीएस बाली ने कहा है कि उन्होंने यह निर्णय उन्होंने सोशल मीडिया पर मिल रही शिकायतों और आवदेनों के बाद लिया है। उन्होंने बताया कि फेसबुक लाइव के दौरान कई पंचायतों के प्रधानों विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनको अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था। इन सभी ने परिवहन मंत्री से अपने क्षेत्रों में बस सेवा का मांग की थी। इनकी मांगों के मद्देनजर ने इन सभी क्षेत्रों के लिए 575 नए रूट जारी किए हैं। इस सुविधा के मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।