इराक के मौसूल में मारे गए 39 भारतीयों के शव अमृतसर पहुंच चुके हैं। इन मृतकों में चार हिमाचली भी शामिल थे, जिनके शव कुछ ही देर में हिमाचल में पहुंच जाएंगे। जयराम सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर कुछ अधिकारियों के साथ रविवार शाम अमृतसर रवाना हो चुके हैं और उनके शव विशेष विमान में कुछ देर में लाए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि तमाम औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और शवों को वापस लाने का काम जारी है। सोमवार रात एक शव नूरपुपर शवगृह में और 3 शव धर्मशाला शवगृह में ऱखे जाएंगे। वहीं, प्रशासन ने शव लाने के लिए एंबुलेंस की पूरी व्यवस्था कर ली है।
मृतकों के परिवारों का कहना है कि उनकी सरकार से कोई भी मांग नहीं है। सरकार और प्रशासन सभी का साथ दे रहा है। कुछ समय पहले प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रशासन के माध्यम से चार-चार लाख रुपये राहत राशि प्रदान कर दी है। उल्लेखनीय है कि इराक के मोसुल में कांगड़ा के अमन, संदीप, इंद्रजीत और सुंदरनगर निवासी हेमराज मारे गए थे।