आपातकालीन स्थिति में अब फर्स्ट रेस्पॉन्डर एंबुलेंस आपके घर द्वार पहुंचेगी। ये एंबुलेंस सेवा मोटरसाइकिल के रूप है है जो कि छोटे मोटे रास्तों को चीरते हुए मदद के लिए पहुंच जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की जा रही दो पहिया एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर किया।
हिमाचल के ऊबड़-खाबड़ रास्तों और ट्रैफिक समस्या से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने फ़िलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत दो मोबाइल एंबुलेंस शुरू की है। यदि ट्रायल सफल रहा तो ओर भी ऐसी दो पहिया एंबुलेंस जरूरत के मुताबिक शुरू की जाएंगी। इस एम्बुलेंस में फर्स्ट एड सहित आपातकाल के जरूरी उपकरण भी मौजूद है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल देश भर में पांचवा ऐसा राज्य है जहां ये एम्बुलेंस शुरू की गई है। उत्तर भारत के राज्यों में हिमाचल पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां ये दो पहिया एंम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। जिसमें आपातकाल की किट मौजूद है जिससे प्राथमिक उपचार किया जा सकेगा।