कांगड़ा के समलोटी पंचायत स्थित भोरनी के जंगलों में भीषण आग की ख़बर है। जानकारी के मुताबिक जंगल में लगी आग के आस-पास के रिहायशी इलाकों को भी ख़तरा बन गया है। मौके पर आस-पड़ोस के ग्रामीण जन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में फायर-ब्रिगेड को भी सूचित किया गया है।
समलोटी पंचायत के प्रधान दिवाकर ने बताया कि आग काफी भयंकर लगी है। इस संबंध में फायर-ब्रिगेड को कॉल किया गया है। हालांकि, जिस जगह आग लगी है, वहां पर मोबाइल नेटवर्क भी कमजोर रहता है। ऐसे में संपर्क करने में भी दिक्कत आ रही है।
समलोटी में लगी भीषण आग को 5 किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक ऊठ रही हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा ख़तरा रिहायशी इलाकों को है। आग के तांडव को देख ग्रामीण खासे चिंता में हैं।