हिमाचल में बढ़ती गर्मी से आज राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में साथ बारिश की संभावना है। प्रदेश के निचले इलाकों में तीन और आठ अप्रैल को बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस बीच प्रदेश में सभी जगह हल्की से दरमियाना बारिश होगी।
प्रदेश के मैदानी क्षेत्र जो पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मि की चपेट में हैं वहां मौसम शीघ्र राहत की फुहार गिराएगा। इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी। प्रदेश का पारा जो तपती गर्मी के कारण बढ़ने लग पड़ा था, वह भी थोड़ा थम जाएगा।
मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी प्रदेश में किसानों बागवानों के लिए भी राहत भरी मानी जा रही है। खास कर सेब की अच्छी फसल के लिए इस बारिश का होना काफी लाभदायक समझा जा रहा है। इससे सेब के बगीचों में नमी बरकरार रहेगी जो फ्लॉवरिंग के लिए अच्छी बताई जा रही है।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुछ समय तक मौसम का इसी तरह मिला जुला मिजाज रहने वाला है। कभी धूप तो कभी बारिश की स्थिति बनी रहेगी।