बीजेपी विधायक महेश्वर सिंह गुड़िया मामले में पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों की गिरफ्तारी से एक बात तो साफ हो गई है कि पुलिस वाले सरकार के दबाव में काम कर रहे थे। इसी कारण मामले की जांच में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही थी।
महेश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुल्लू में अनेकों शिलान्यास किए हैं, लेकिन जब विधानसभा में प्रश्न पूछा तो सरकार के पास इस संबंध में कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं था। इससे साफ होता है कि सरकार ने हवा में ही शिलान्यास कर दिए हैं और उसका रिकॉर्ड रखना भूल गई है।
महेश्वर सिंह ने कहा सरकार न तो फोरलेन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा दे रही है और न ही प्रभावितों को स्थापित करने की दिशा में कोई प्रयास करती दिखाई दे रही है। इससे पता चलता है कि प्रदेश कांग्रेस को जनता की कितनी फिक्र है, इसका जवाब जनता कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में देगी।