Follow Us:

मुख्यमंत्री जयराम से मिले रूस के राजदूत निकोले

समाचार फर्स्ट |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को भारत में रूस के राज़दूत निकोल आर कुडाशिवा से मुलाक़ात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रूस और हिमाचल में भौगोलिक-सांस्कृतिक जैसी अनेक समानताएं हैं। कुल्लू ज़िले के नगर में महान रोरिक द्वारा रोरिक गेलरी स्थापित की गई है जो भारत-रूस मित्रता का प्रतीक है। रोरिक न्यास की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी, ताकि इसे और जीवंत बनाया जा सके।

वहीं, राजदूत निकोले ने कहा कि रोरिक की विरासत के संरक्षण के लिए दीर्घकालीन कदमों को उठाने की आवश्यकता है। रूस हिमाचल प्रदेश के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पर्यटन और साहसिक खेलों में सहायता करने का इच्छुक है।