Follow Us:

सदन में विपक्ष ने उठाया जातीय भेदभाव मामला, मंत्री बोले- जल्द मिलेगा न्याय

पी. चंद |

सदन में विपक्ष विधायक सुखविंदर सिंह सु्क्खू ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत कुल्लू के चेष्ठा स्कूल में हुआ जातीय भेदभाव का मामला उठाया। जिसपर जयराम सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि पीड़ित छात्रों को न्याय मिलकर रहेगा और जिसने भी ऐसा किया है उसपर कड़ी कार्रवाई होगी।

सुक्खू का सवाल: जातीय भेदभाव मामले में अभी तक क्या कार्रवाई हुई औऱ आरोपियों के खिलाफ कदम उठाए गए..?

मंत्री का जव़ाब: मंत्री ने कहा कि आरोपियों के ख़िलाफ मामला दर्ज हो चुका है और निदेशक समेत तमाम शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने शिमला तलब किया था। चारों अध्यापकों और सहायकों ने स्कूल की जगह किसी निजी घर में ये कार्यक्रम दिखाया, जिसके चलते सामुहिक चार्जशीट दाख़िल की गई है। आगामी दिनों में ऐसा न हो, इसके लिए सरकार टोल फ्री नंबर जैसे कदम उठाने के प्रयास कर रही है।

सुक्खू: इस मामले में अभी तक एट्रोसिटी एक्ट में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है..?

सुरेश: इस संबंध में कुल्लू डीसी से जानकारी ली जाएगी कि इस दिशा में अभी तक क्या हुआ है।