Follow Us:

लॉकअप हत्याकांड: आरोपी पुलिस वाले मांग रहे कॉल डिटेल, सीबीआई का इनकार

पी. चंद, शिमला |

गुड़िया रेप मर्डर से जुड़े लॉकअप हत्याकांड में हिरासत में चल रहे पुलिसकर्मियों ने सीबीआई को ही उल्टा डिफेंस मोड में लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल, एसआईटी के सदस्य रहे आरोपी पुलिस वालों ने सीबीआई से उस कॉल-डिटेल को पेश करने की मांग रखी है, जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार को सीजेएम रणजीत सिंह की अदालत में इस मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपियों ने कॉल डिटेल रिपोर्ट(सीडीआर) देने की मांग रखी।  हालांकि, सीबीआई ने मामले में सीडीआर देने से इनकार किया है। अब मामले में अब अगली सुनवाई 10 अप्रैल को तय की गई है।

सीडीआर के मामले में सीबीआई के कहना है कि आरोपियों ने इसको लेकर पहले क्यों नहीं मांग उठाई। आरोपी एसआईटी टीम सिर्फ जुलाई महीने की सीडीआर मांग रही है।

अब इस मामले में सभी आरोपियों के वॉयस सैंपल भी लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सभी के 11 और 12 अप्रैल को वॉयस सैंपल लिए जाएंगे।