Follow Us:

मकर संक्रांति पर पेंशनरों को राहत: बिजली बोर्ड ने जारी किए 44 करोड़

|

HPSEBL Pensioners: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ने मकर संक्रांति के अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु के लगभग तीन हजार पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को बोर्ड प्रबंधन ने बकाया एरियर के लिए 44 करोड़ रुपये की राशि जारी की। इससे पहले नौ करोड़ रुपये की राशि कुछ समय पूर्व जारी की गई थी।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुछ माह पूर्व घोषणा की थी कि 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में बिजली बोर्ड ने 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के 77.5% बकाया एरियर की राशि पेंशनरों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी है।

बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए यह राशि जारी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य पेंशनरों, कर्मचारियों, और अधिकारियों को भी जल्द ही नए वेतनमान का एरियर प्रदान किया जाएगा।

बोर्ड की इस पहल से राज्य के वरिष्ठ पेंशनरों को राहत मिली है। यह कदम सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है।