काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को दोषी करार दिए गए हैं। सलमान खान को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इस मामले में सलमान के अलावा बाकी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। मामले में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।
कोर्ट में सलमान की सजा पर बहस पूरी हो चुकी है और ख़बर लिखे जाने तक सूचना है कि सजा का ऐलान कभी भी हो सकता है।
सज़ा पर बहस के दौरान सरकारी वकील ने सलमान के खिलाफ 6 साल की सजा की मांग की है। वहीं, सलमान के वकील ने उनकी समाज सेवा का हवाला देते हुए कम से कम सजा की गुजारिश की है। गौरतलब है कि इस मामले में 1 से 6 साल तक की सजा का प्रावधान है।
यह मामला 1998 का है। जब 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और उनके साथ बाकी कलाकारों पर जोधपुर के कंकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया। इन सभी के खिलाफ 'वन्य जीव संरक्षण' अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।