सुख की सरकार ठाकुर सुखविंदर सिंह की सरकार कांग्रेस की सरकार से पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर जवलत मुद्दों को लेकर मिले सुख सरकार विकास योद्धा है व कांग्रेस का हर कार्यकर्ता विकास योद्धा है मै भी विकास योद्धा हुं जंग में चाहे हार जीत चलती रहती है योद्धा बही कहलाया जाता है.
जो जनता के विकास की आवाज को लेकर विकास युद्ध पथ पर निकल पड़ता है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी की योजनाओं पर गहन चर्चा की यह बताया की कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के जल शक्ति डिविजन में पानी की पाइपों की भारी कमी लम्बे समय से चल रही है झूठा प्रचार किया जाता है कि ग्यारा साल से 24 घंटे पानी दिए जाने का झूठा प्रचार किया जाता है.
पानी की पाइपो में भेदभाव की चर्चा की कांगड़ा में आपदा समय में पानी की पाइपे व सड़के जो टूट गई है उनका पूरा ब्योरा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा पाइपे व सड़को को चलाने की हालत में विभाग ने सुधार किया है लेकिन पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग बिजली विभाग, कूल्हो,खेतीबाड़ी,शिक्षा व खेलकूद के लिए पैसा भी मांगा नई सड़के,नई पानी की योजनाओं व शिक्षा के लिए पैसे की मांग की गई है.
जोकि पिछले ग्यारा साल से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र का विकास पिछड़ चुका है 11 साल से पार्टी का विधायक न होने के कारण कांगड़ा का विकास पिछड़ चुका है पटढी पर लाने के लिए कांगड़ा की जनता को संघर्ष करना पड़ेगा मुख्यमंत्री ने कहा है की कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास को मैं खुद देखूंगा.
मुख्यमंत्री ने कहा की कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में रोजगार भी दिया जायेगा व लोकसभा के चुनावो में डट जाने को कहा है पूर्व विधायक ने कांगड़ा की राजनीति हालात पर मुख्यमंत्री को जानकारी दी व लोकसभा के चुनावो पर चर्चा की व कहा की कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी को जीत दिलाएंगे जनता के लिए हमारा विकास संघर्ष जारी रहेगा मुख्यमंत्री से ऐसा कहा है