हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार और मंगलवार को मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. दशहरे के दिन भी मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
जबकि कई अन्य इलाकों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो चार दिन तक मौसम साफ रहने के बाद 29 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल जाएगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि बारिश के चलते तापमान में हल्की की गिरावट आई है. हालांकि यह तापमान सामान्य के आसपास ही रिकॉर्ड किया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी तापमान में कोई ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार के बाद चार दिन तक मौसम साफ रहेगा और 29 अक्टूबर को दोबारा मौसम खराब रहने का अनुमान है.