Follow Us:

राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल ने हरियाणा को मात देकर जीता गोल्ड

|

कब्बडी एसोसिएशन ने दी बधाई

गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने पहाड़ी राज्य का नाम रोशन किया है. 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने हरियाणा को जबरदस्त शिकस्त दी. हरियाणा के साथ हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 32-23 से हराया. इससे पहले सेमीफाइनल में हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने पंजाब को हराया था. हिमाचल की बेटियों की इस बड़ी उपलब्धि से प्रदेश भर में खुशी का माहौल है.

हिमाचल कब्बडी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ने महिला कब्बडी टीम को बधाई देते हुए कहा हिमाचल की बेटियों ने फाइनल में हरियाणा को भारी अंतर से हराकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कब्बडी को बढ़ावा देने के लिए इनडोर स्टेडियम बनने चाहिए ताकि खिलाड़ियों को सुविधा मिले. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से इनाम की राशि बढाने के साथ हो क्लास वन सरकारी नौकरी देने की मांग भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से की.