Follow Us:

प्रदेश सरकार ने धमेड़ मे खेतों की सिंचाई योजना के लिए 42 लाख दिए: काकू

डेस्क |

कागड़ा: राहुल गांधी के नेतृत्व में ओबीसी, दलित वर्ग, एससी, एसटी वर्ग को अपना हक दिलवाया जायेगा. चलो गांव की ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक, चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी,चेयरमैन ओबीसी फाइनेंस कॉर्पोरेशन चौधरी सुरेंद्र काकू गांव धमेड़ चेलीया में ओबीसी महिला बहनों से मिले व जनता को संबोधित भी किया.

ओबीसी महिलाओं से कहा की हमारी असली पार्टी कांग्रेस पार्टी है. भारत जब आजाद हुआ था तभी से कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी वर्ग की लड़ाई लड़ी थी और आज तक कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी पूरे भारत में ओबीसी वर्ग को हको हुकुक दिलवाने के लिए संघर्ष कर रहे है

विश्वास के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है जब मन में हो पक्का विश्वास तो हक मिलते है आज इस ओबीसी की भागीदारी में कांग्रेस पार्टी को विश्वास में लेकर चले तो महिलाओं व ओबीसी वर्ग को हक मिलेंगे भाजपा पार्टी भटकाती है लटकाती है रोड़े डालती है.

हमारे नेता राहुल गांधी ने यह दर्शा दिया है कि कांग्रेस पार्टी ही ओबीसी वर्ग,दलित वर्ग, एससी, एसटी वर्ग की हितेशी है कांग्रेस पार्टी ने पोल खोल दी केंद्र की भाजपा सरकार में 90 अफसर जो सरकार चलाते हैं तीन ओबीसी अफसर है ओबीसी दर्जे के अफसरों की नियुक्ति दर्जा निचले स्तर पर है

यह लड़ाई हमे महिला बहनों व ओबीसी नौजवानों ओबीसी पुरुषो भाईयो के साथ मिलकर लड़नी होगी आप राहुल गांधी के नेतृत्व में ओबीसी हकों हकुक पाने के लिए तैयार रहें संघर्ष के लिए चल निकल पड़े आने वाली ओबीसी नस्लों के लिए इंसाफ व हकों हकुक दिलवाने के लिए रास्ता चुन लीजिए मेरी ओबीसी, दलित एससी एसटी वर्ग से अपील है कि कांग्रेस पार्टी का साथ दे कांग्रेस ही आपको हकों हुकुक दिलवा सकती है.

राहुल गांधी के नेतृत्व में इक्कठे हो जाए मौजूदा व आने वाली ओबीसी वर्ग की नस्लों की तरक्की के रास्ते खोले जायेंगे धमेड़ गांव में 42 लाख रुपए की सिंचाई योजना बनाई जाएगी व 1.50 करोड़ रुपए से धमेड़ चेलीय से थाना बडग्रा तक सड़क बनाई जाएगी।