आरक्षण के ख़िलाफ भारत बंद का असर हिमाचल के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। ऊना के बाद अब चिंतपूर्णी में लोगों ने शांति पूर्ण प्रदर्शन निकाला। नेशनल हाईवे पर सैकड़ों की संख्यां में लोग इक्टठा हुए आरक्षण के खिलाफ रोष जाहिर किया।
वहीं, इस प्रदर्शन से धर्मशाला-दिल्ली के यात्री भी प्रभावित हुए औऱ काफी समय तक हाइवे पर जाम लगा रहा। प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं और मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। याद रहे कि ऊना में निजी बस ऑपरेटरों ने सेवाएं बंद रखी है और आरक्षण के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि SC-ST एक्ट में बदलाव को लेकर हुए भारत बंद के बाद सोशल मीडिया के जरिये भारत बंद का दूसरा चरण बुलाया गया था, जिसमें आरक्षण के खिलाफ भारत बंद की अपील थी। हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान किसी संगठन की ओर से नहीं किया गया, लेकिन मेसैज वायरल होने के बाद कई जगहों में इसका असर देखने को मिला है।